मायनिंग विभाग और खनन माफिया का अनोखा कारनामा, शाम को डम्पर जब्त किया और 7 मिनट छोड़ दिया गया
ग्वालियर. खनन माफिया और मायनिंग विभाग का नया कारनामा सामने आया है। लाखों रूपये के माल और वाहन को राजसात होने से बचाने के लिये थाने में वाहन पकड़ने के बाद 7 मिनट के बाद एक डम्पर की गलत ढंग से रॉयल्टी मान्य कर दी गयी। बल्कि उसे जुर्माना व राजसात होने से बचा लिया गया। सिर्फ 62 हजार रूपये ओवर लोडिंग …
