बरागाँव खदान में नगर निगम के कचरे संग्रहण स्थल पर लगी आग भी बुझवाई
उपनगर ग्वालियर के बरागांव, किशनबाग, जाटवपुरा, तिरुआपुरा, लक्ष्मीपुरम, न्यू किशनबाग व पादरी मोहल्ले के कुछ लोग सो गए थे तो कुछ सोने की तैयारी में थे। इसी बीच उनके दरवाजों पर दस्तक हुई। लोगों ने अपने घर के दरवाजे खोले तो सामने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खड़े नजर आए। मंत्री श्री तोमर ने लोगों से कहा कि आप सबकी समस्याओं व कठिनाईयों के समाधान के लिये हम आपके दरवाजे पर आए हैं। घर-घर दस्तक देकर समस्यायें सुनने के बाद श्री तोमर ने चौपाल लगाकर भी इन बस्तियों की समस्यायें व कठिनाईयों की वस्तुस्थिति जानी और जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंगलवार की रात लक्ष्मीपुरम में ही बिताई।
बुधवार की रात ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को उप नगर ग्वालियर के वार्ड क्र.-1 के अंतर्गत बरा गांव के समीप स्थित नगर निगम के कचरा संग्रहण स्थल में आग लगने की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता ने ध्यान आकर्षित किया था कि कचरे में लगी आग से उठ रहे धुँए की वजह से क्षेत्रीय बस्तियों के निवासियों को बड़ी परेशानी हो रही है। इस सूचना पर श्री तोमर रात्रि लगभग 12 बजे मौके पर पहुँचे। मंत्री श्री तोमर की मौजूदगी में नगर निगम की फायर ब्रिगेड और अग्निशमन दस्ते की मदद से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आग पर काबू मिलने के बाद आसपास की सभी बस्तियों में घर-घर दस्तक देकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया। ऊर्जा मंत्री ने यहाँ की समस्याओं की तह तक जाने के लिए लक्ष्मीपुरम में ही सड़क किनारे टेंट लगाकर चौपाल लगाई और लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जन-सेवा के संकल्प को निभाते हुए, तत्काल समाधान के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद लक्ष्मीपुरम में ही रात्रि विश्राम किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अतुल सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री सुशील कटारे तथा श्री प्रयाग सिंह तोमर, श्री चिन्टू परमार, पूर्व पार्षद श्री जगत सिंह कौरव, श्री श्याम गौड़, श्री बल्ले प्रजापति, श्री मुवीन खान, श्री धर्मेन्द्र तोमर व श्री शिवराज कुलश्रेष्ठ सहित जिला प्रशासन, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।