Posts

डबरा कृषि मंडी में हो रही है प्रतिदिन लाखों रुपए की मंडी शुल्क की चोरी

   ग्वालियर! डबरा कृषि उपज मंडी समिति में सहायक लेखापाल देवेंद्र श्रीवास्तव की काली करतूत को प्रशासन क्यों नजर अंदाज कर रहा है यह सवाल किसानो और व्यापारियों को परेशान किए हुए हैं,लगातार देश के सर्वाधिक प्रसार संख्या वाले अखबार, सोशल मीडिया, सहित स्थानीय समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियम विरुद्ध कच्ची पर्चीयो पर व्यापार करके प्रतिदिन मंडी समिति को लाखों रुपए का नुकसान पहुचाये जाने के समाचार प्रकाशित हो रहे हैं सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से डबरा मंडी के भार साधक अधिकारी से लेकर कलेक्टर,संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड और प्रबंध संचालक भोपाल तक या खबरें पहुंचने के बाद भी श्री श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई न होना प्रशासन की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह   लगता है सहायक लेखापाल देवेंद्र इस समय प्रतिदिन कृषि उपज मंडी समिति डबरा को लाखों रुपए प्रतिदिन का चूना लगा रहा है और कच्ची पर्चीयो पर माल बिकवाली हो रही है क्या प्रशासन कुंभकरण नींद से जागेगा,

भागवत कथा का नारियल देकर सुप्रसिद्ध भागवताचार्य जी को किया आमंत्रित

Image
  बहोड़ापुर स्थित 24 बीघा गालव नगर में 20 नवंबर बुधवार से होने जा रही संगीतमय‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा के वाचक सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं.घनश्याम शास्त्री महाराज को कथा का श्रीफल देकर कथा के लिए आमंत्रित किया* जिसकी कलश यात्रा 19 नवंबर मंगलवार सुबह 10:00 विनय नगर स्थित बिजली घर के पास खाटू श्याम मंदिर से 251 कलशों  बैंड बग्गी रथ के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी यह जानकारी भागवत कथा के परीक्षित श्रीमती वर्षा मुनेश श्रीवास्तव ने दी  

मायनिंग विभाग और खनन माफिया का अनोखा कारनामा, शाम को डम्पर जब्त किया और 7 मिनट छोड़ दिया गया

Image
  ग्वालियर. खनन माफिया और मायनिंग विभाग का नया कारनामा सामने आया है। लाखों रूपये के माल और वाहन को राजसात होने से बचाने के लिये थाने में वाहन पकड़ने के बाद 7 मिनट के बाद एक डम्पर की गलत ढंग से रॉयल्टी मान्य कर दी गयी। बल्कि उसे जुर्माना व राजसात होने से बचा लिया गया। सिर्फ 62 हजार रूपये ओवर लोडिंग का जुर्माना भकर वाहन को जाने दिया गया है। यह घटना बिलौआ थाना इलाके की है। यहां पुलिस के पकड़े गये वाहन का मायनिंग विभाग की कार्यवाही के बाद छोड़ गया। थाने में डम्पर को जब्त कराने वाले सहायक खनिज अधिकारी घनश्याम यादव थे। यह पूरा मामला 11 अक्टूबर 2024 शाम का है। इस मामले में कलेक्टर ग्वालियर ने जांच की बात कहीं है। क्या है मामला ग्वालियर में शुक्रवार को एक मामला सामने आया है। इसमें एक गिट्‌टी से भरे डंपर को पहले थाना में जब्त करवाने की कार्रवाई के बाद उसकी रॉयल्टी जारी होने की बात सामने आई है। जिस पर पूरे महकमा में हड़कंप मच गया है। बता दें कि 11 अक्टूबर की शाम 4 डंपर गिट्‌टी से भरे पकड़े गए थे। यह ओवरलोड होने के साथ ही रॉयल्टी नहीं दिखा पाए थे। यह डंपर बिलौआ पुलिस ने पकड़े थे और यह बिलौआ की ल...

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को समाज और पुलिस के बीच संवाद सेतु बनकर कार्य करना होगा: एसपी ग्वालियर

Image
 ग्वालियर  पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत महिला व बालिका सुरक्षा में पुरुषों की भूमिका को लेकर आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में नगर रक्षा समिति के सदस्यों के लिये ‘‘जिम्मेदार मर्दानगी‘‘ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे), सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान की उपस्थिति में सम्पन्न की गई जिसमें नगर रक्षा समिति के संयोजक उमेश वशिष्ठ, राजेन्द्र सोनी, विजय जैन, डॉ राजकुमार दत्ता एवं कदम जन विकास संस्था से श्रीमती अनुपम साहू सहित ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के लगभग 100 सदस्य उपस्थित हुये।  कार्यशाला के प्रारम्भ में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान द्वारा उपस्थित ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के संयोजक व सदस्यों को कार्यशाला की रूपरेखा से अवगत कराया गया। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के द्वारा सर्वप्रथम ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों से उनके कार्यकलापों के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आपका आभारी ...

पुलिस अधिकारियों ने कैफे संचालकों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं को सुना और कैफे देर रात तक न खोलने के दिये निर्देश

Image
ग्वालियर।  - विगत दिनों ग्वालियर शहर के थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में कैफे पर हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) के द्वारा कैफे संचालकों की बैठक ली जाकर उन्हे कैफे संचालन के संबंध में दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र छारी तथा कैफे संचालकगण उपस्थित रहें।  बैठक में कैफे संचालकों द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) को कैफे संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक में कैफे संचालकों की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इसके अलावा कैफे संचालकों को भी हिदायत दी गई कि वह अपने कैफे देर रात तक न खोले। कैफे को रात्रि 11ः30 बजे तक आवश्यक रूप से बंद कर दें और व्यवस्था में सुधार करें तथा कैफे के अन्दर व बाहर सीसीटीव्ही कैमरे आवश्यक रूप से लगवायें। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) द्वारा ...

लश्कर क्षेत्र की बस्तियों में विकास की श्रृंखला जारी रहेगी – मंत्री श्री कुशवाह

Image
ग्वालियर  सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में विकास कार्यों की श्रृंखला जारी रहेगी। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। श्री कुशवाह शुक्रवार को शहर के वार्ड-37 के अंतर्गत प्रजापति मोहल्ला लक्ष्मीगंज में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुँचे थे। उन्होंने यहाँ पर लगभग 18 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही सीसी रोड़ का भूमिपूजन कन्याओं के माध्यम से कराया।  मंत्री श्री कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये राज्य शासन से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि सीसी रोड़ से कोई और गली छूटी हो तो उसका स्थान और नाम बताएँ, वहाँ भी सीसी रोड़ की मंजूरी दिलाई जायेगी।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री मुकेश परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यपालन यंत्री श्री एपीएस जादौन समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी व स्थानीय बस्तियों के नागरिक मौजूद थे।

जनजातीय अस्मिता, स्वायत्ता और संस्कृति के प्रतीक है भगवान बिरसा मुण्डा :- राज्यपाल श्री पटेल

Image
  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों से प्रारंभ हुए जनजातीय गौरव दिवस के माध्यम से हमारी आजादी में जनजातीय नायक-नायिकाओं के योगदान से देश-दुनिया को परिचित कराने में मदद मिली है। अंग्रेजों से वीरता पूर्वक युद्ध करने वाले, जन-समुदाय द्वारा भगवान के रूप में पूजे जाने वाले, मुण्डा क्रांति के जनक बिरसा मुण्डा थे। उन्होंने सशस्त्र छापामार संघर्ष में बलिदानी रायन्ना, संथाल विद्रोह या हूल आंदोलन में तीर-कमान के साथ शामिल होने वाले शहीद सिद्धो संथाल, कान्हू संथाल, उनके छोटे भाई चाँद और भैरव के योगदान का भी उल्लेख किया। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की संवेदनाएं जनजाति वर्ग के प्रति विशेष रूप से है। जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये उन्होंने बजट में पाँच गुना से अधिक की वृद्धि की है। पीएम जन मन योजना के माध्यम से जनजातीय वर्ग के कल्याण को नई द...